3 Best Fridge की सूची 10,000 – 15,000 रुपये

3 सबसे अच्छे फ्रिज (Fridge) की सूची 10,000 – 15,000 रुपये के लगभग की: आप के भाग दौर के ज़िन्दगी में फ्रिज (Refrigerator) का महत्व बढ़ गया है बैचलर्स (Bactchlors) के लिए तो बहुत जरुरी है ही, लेकिन जिस घर में सब काम करने वाले हो खास कर के उस घर में जहां महिला भी नौकरी करती हो उस घर में इसका महत्व और बढ़ जाता है।

जब काम से घर देर से आते है तो जो सुबह का खाना होता है वो ख़राब नहीं होता है। आप गर्मी के दिनों में भोजन को कुछ दिनों तक सुरक्षित रख सकते हैं। 

Whirlpool 200L 4-Star Inverter Direct-Cool Single Door Refrigerator

  • यह एक बहुत प्रसिद्ध ब्रांड भी है और बहुत पुराना भी है।
  • बिजली कट जाने के बाद भी 12 घंटे तक दूध ख़राब नहीं होगा कंपनी का दावा।
  • साफ करने के लिए आसान है।
  • इसकी क्षमता 200 लीटर की है : 3 से 4 सदस्यों के परिवारों के लिए उपयुक्त है।

Samsung 192L 4-Star Inverter Direct Cool Single Door Refrigerator

  • ये अपने देश भारत (गुडगाँव सिटी) में बनी समान है। (Made in India)
  • इस उत्पाद के बारे में सबसे अच्छी बात ये है की ये प्रसिद्ध ब्रांड सैमसंग कंपनी के समान है।
  • इसकी क्षमता 192 लीटर की है : 2 से 3 सदस्यों के परिवारों के लिए उपयुक्त है।
  • निर्माता वारंटी: उत्पाद पर 1 वर्ष, कंप्रेसर पर 10 साल की है।
  • सौर ऊर्जा पर भी चलता है।
  • इसके लिए किसी स्टेबलाइजर की आवश्यकता नहीं होती है।

LG 190L 4-Star Inverter Direct-Cool Single Door Refrigerator

  • ये अपने देश भारत (Delhi) में बनी समान है। (Made in India) 
  • प्रसिद्ध ब्रांड LG कंपनी के समान है।
  • इसके लिए किसी स्टेबलाइजर की आवश्यकता नहीं होती है।
  • निर्माता वारंटी: उत्पाद पर 1 वर्ष, कंप्रेसर पर 10 साल की है।
  • इसमे विशेष सुविधा है की केवल 108 मिनट में सबसे तेज बर्फ बनाता है।

1 thought on “3 Best Fridge की सूची 10,000 – 15,000 रुपये”

Comments are closed.