क्या आप एक इनकम टैक्स ऑफिसर या आयकर अधिकारी बनना चाहते हैं? तो इस आलेख को पूरा पढ़िए और सम्पूर्ण प्रक्रिया जानिए।

दोस्तों, यदि देखा जाए तो हर किसी का अपना लक्ष्य निर्धारित रहता है। कभी हमारी किस्मत साथ छोड़ देती तो कभी हमें खुद पीछे हटना पड़ जाता है। कभी कभी हम जानकारी के अभाव में अपने सपनों को दफना देते हैं। तो अब आप बेफिक्र रहिए यहां पर आपको भारत में मौजूद उन हर पदों पर विराजमान होने की जानकारी मिलेगी। आईएएस परीक्षा के बाद युवा सबसे ज्यादा इनकम टैक्स ऑफिसर ही बनना चाहते हैं।

तो चलिए आपके सौ सपनों में से एक इनकम टैक्स अधिकारी बनने के सपना से संबंधित सभी जानकारियों से अवगत कराते हैं।

इंकम टैक्स ऑफिसर क्या होता है?

जैसा कि आप नाम से ही अनुमान लगा सकते हैं इनकम पर लगने वाले कर इनकम टैक्स कहलाते हैं और इनकम टैक्स वसूलने वाले व्यक्ति आयकर अधिकारी कहलाते हैं। भारत में कर दो तरह से लिए जाते हैं जैसे एक डायरेक्ट, जो हम सीधे सरकार को देते हैं और दूसरा इंडिरेक्ट जो हम भुगतान करते हैं किसी भी रेस्टोरेंट या ई कॉमर्स वेबसाइट के द्वारा।

वेतन क्या होती होगी एक आयकर अधिकारी की?

शुरुवात में 40 हजार लगभग प्रति महीने वेतन होती है। उसके पश्चात व्यक्ति के जॉब लोकेशन के अनुसार वेतन में भिन्नता होती है। 

See also  जानते हैं, टमाटर कीस तरह फायदेमंद और नुकसानदायक हो सकता है।

चयन प्रक्रिया 

इसके लिए आपको एसएससी सीजीएल के प्रवेश परीक्षा में दाखिला देना होगा। उसके पश्चात नीचे दिए गए योग्यता में परिपूर्ण होना होगा। तीनों चरण में उत्तीर्ण होने के बाद आप एक आयकर अधिकारी के पद की ओर अग्रसर होंगे।

इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए योग्यता?

न्यूनतम ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन

शारीरिक योग्यता:- 

पुरुष उम्मीदवार :- 

हाइट – 157.7 सेमी , 

सीना- 81 सेमी, 

15 मिनट में 1600 मीटर पैदल चलकर दूरी तय करना, साइकिलिंग कर के 30 मिनट में 8 किलोमीटर की दूरी तय करना 

महिला उम्मीदवार – 

हाइट – 154 सेमी , 

वजन – 48 किलोग्राम, 

पैदल चलकर 20 मिनट में 1 किलोमीटर दूरी तय करना, 20 मिनट में 3 किलोमीटर साइकिलिंग ।

कौन – कौन से प्रवेश परीक्षाएं आयोजित होती है आयकर अधिकारी बनने के लिए?

एसएससी द्वारा आयोजित एसएससी सीजीएल परीक्षा में उत्तीर्ण होना होता है। जिसमें तीन चरण में परीक्षा होती है।

पहला चरण – प्रारंभिक परीक्षा

दूसरा चरण – मुख्य परीक्षा

अन्तिम चरण – इंटरव्यू

क्या किसी भी उम्र के युवा एक आयकर अधिकारी बन सकते हैं?

जी नहीं, एक उम्र सीमा निर्धारित है। जैसे –

  • न्यूनतम आयु :- 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु:- 27 वर्ष
  • कुछ छूट भी दी गई है जैसे – 

ओबीसी – 3 साल

एससी / एस टी – 5 साल

पीडब्ल्यूडी – 10 साल

इनकम टैक्स ऑफिसर का कार्य क्या होता है?

  • करों की वसूली करना
  • इसकी कार्यों की देखरेख सीबीडीटी द्वारा होती है
  • इसका कार्य राजस्व से संबंधित होता है

कैसे तैयारी करें एक आयकर अधिकारी बनने के लिए?

  • अपनी सामान्य ज्ञान को मजबूत बनाए रखें
  • गणित और  तर्कशक्ति में अच्छी पकड़ बनाएं
  • यूट्यूब से पढ़ाई कर सकते हैं
  • निराश होने पर कुछ मोटिवेशनल बातों को सुने
  • व्यक्तित्व की विकास करें ताकि इंटरव्यू में किसी प्रकार की समस्या ना हो
  • सामयिक विषय से हर दिन खुद को अवगत कराएं
  • हर क्षेत्र की ज्ञान रखें