9 बेहतरीन कैमरा (Camera) वाले ऐप्स Android मोबाइल फोन के लिए

बहुत से लोग होंगे जिनके पास अच्छे फोन तो है पर उसका कैमरा क्वालिटी कुछ खास नहीं है। जिस कारण आपकी तस्वीर अच्छी नहीं आती और आप उससे त्योहार का उत्सव या किसी भी सुनहरे वक्त का तस्वीर अपने फोन पर क्या कि नहीं कर पाते है। फिर ऐसे फोन का क्या फायदा जिसकी कैमरा ही अच्छी ना हो। अच्छे कैमरे के होने से फोन की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ जाती है तथा आपकी तस्वीर भी और ज्यादा सुंदर आती है। फोन में अच्छा कैमरा ना होने के कारण फोटो तस्वीर या किसी भी चीज की खींची हुई फोटो अच्छी नहीं आती जिस कारण हमें वह फोटो लोगों को भेज दिया देखने में बहुत परेशानी होती है। सब चिंता की कोई बात नहीं है आज इस पोस्ट में मैं आपको ऐसे बेस्ट कैमरा ऐप के बारे में बताएंगे जो आपके फोटो में चार चांद लगा देगी। तो आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ बेस्ट कैमरा एप्प के बारे में जो आपके फोन की कैमरा की खूबसूरती को बढ़ा देगी।

1. B612 Free selfie camera, photo editor, video app

यह एक बहुत ही अच्छा कैमरा ऐप है। इसमें नाशिक आप की फोटो अच्छी आएगी बल्कि इसमें आप अपने फोटो को एडिट भी कर सकते हैं तथा इस कैमरे में आप वीडियो भी बना सकते हैं। यहां ऐप प्ले स्टोर पर ही मौजूद है तथा इसे 5 करोड़ लोगों ने अब तक डाउनलोड भी किया है। करीब 7 लाख लोगों ने इसे 4.3 की रेटिंग भी दी है। इस ऐप से आप अपनी फोटो में कई तरह के फीचर्स भी डाल सकते हैं जैसे फिल्टर और फोटो को एडिट भी किया जा सकता है।

See also  कंप्यूटर का इतिहास: कंप्यूटर का खोज किसने किया था और कब हुआ था?

2. Bestie – Camera360 Beauty Cam

यह भी एक बहुत ही अच्छा बेहतरीन सेल्फी कैमरा है। यह कैमरा आपके फोटो को और सुंदर बना देगी। इसे अब तक 500000 से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है तथा प्ले स्टोर पर इसे 4.4 की रेटिंग भी मिली है। इसके लिए आपको कोई सब्सक्रिप्शन लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। यह प्ले स्टोर पर ही मौजूद है आप वहां जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। यह आपके फोटो को बहुत सुंदर बना देगी।

3. Bloom Camera, Selfie, Beauty Filter, Funny Sticker

यह भी फोटो को बेहतरीन बनाने का एक बहुत अच्छा ऐप है। अपने आपको कई तरह के फीचर मिल जाएंगे। इसमें आप अपने फोटो में फिल्टर लगा सकते हैं तरह तरह तरह के मजेदार स्टिकर भी लगा सकते हैं। यह आपके फोटो को और सुंदर बना देगी। यह प्ले स्टोर पर ही मौजूद है तथा इसे 4.4 की रेटिंग भी मिली हुई है। इसे 5 मिलियन लोगों से भी ज्यादा लोगों ने अब तक डाउनलोड कर लिया है। यह आपके फोटो को सुंदर बनाने का एक बहुत अच्छा ऐप है।

4. YouCam Perfect- Best Selfie Camera and Photo Editor

इस ऐप में आपको बहुत सारी पिक्चर्स मिल जाएंगे इसमें आप अपने फोटो पर लेएर फोटोस डाल सकते हैं, मेमोरी क्रिएट कर सकते हैं तथा इस ऐप से आप अपने दांतों को भी सफेद दिखा सकते हैं ऐसे इसमें कई और मजेदार फीचर्स भी है तो प्ले स्टोर पर जाकर इसे अभी डाउनलोड करें और अपने फोटो को और सुंदर बनाएं। इसमें आप ऑब्जेक्ट्स को भी हटा सकते हैं यानी कि जो आपके फोटो पर अच्छी नहीं लग रही हैं आप उस ऑब्जेक्ट्स को हटा भी सकते हैं और स्माइल फीचर्स जैसे कई सारे फीचर्स इसमें मौजूद है। इसे अभी तक 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है तथा प्ले स्टोर पर इसे 4.5 की रेटिंग भी मिली है।

See also  फोटो एडिटिंग कैसे करें हिंदी में पूरी जानकारी

5. Candy Camera – selfie, beauty camera, photo editor

ऐप में फोटो एडिटिंग मोड कोलाज ब्यूटी बॉडी एडिटिंग मोड वीडियो जैसे कई सारे फीचर्स है जो कि आपके फोटो को और सुंदर बना देगी। यह प्ले स्टोर पर ही मौजूद है। इसे 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है तथा प्ले स्टोर पर इसे 4.4 की रेटिंग भी मिली है। इसमें आप अपने लिए सारे फोटो को एक ही फोटो में मिलाकर यानी कि अपने फोटो को कोलाज भी कर सकते हैं।

6. Beauty Camera – You Makeover Plus Selfie

इस कैमरे में आप अपने फोटो पर अलग-अलग कलर के फिल्टर लगा सकते हैं तथा अपने स्कीम को भी एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें आप मजेदार स्टिकर अपने फोटो पर लगा सकते हैं। तथा ट्रेनिंग पर चल रहे हैं मेकअप को भी आप अपने फोटो पर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस कैमरे वाले एप्स को करीब 5 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है तथा प्ले स्टोर पर पर 3.8 की रेटिंग मिली है।

7. Cymera Photo Editor Collage Selfie Camera Filter

यह आप भी प्ले स्टोर पर ही मौजूद है। यह एक बहुत ही अच्छा फोटो एडिटर ऐप है तथा या एक सेल्फी कैमरा भी है। इस ऐप में आप अपने बॉडी को शेप भी दे सकते हैं तथा अलग-अलग तरह से कि सारे फिल्टर भी लगा सकते हैं। प्ले स्टोर पर से करीब 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है तथा इसे 4.6 की रेटिंग भी मिली हुई है। यह एक बहुत ही बेहतरीन ऐप है जो कि आपके फोटो को आकर्षक बनाने में आपकी मदद करेगी।

See also  जियो फोन में व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड करें?

8. MOLDIV Photo Editor, Collage and Beauty Camera

इस ऐप में आपको प्रो कैमरा डिजाइन टूल कोलाज मेकर मैगजीन मेकर जैसे कई सारे फीचर्स मिलेंगे जो कि आपके फोटो को सुंदर और आकर्षक बना देगी। यह प्ले स्टोर पर ही मौजूद है। अभी तक इसे 5 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है तथा प्ले स्टोर पर से 4.5 की रेटिंग भी दी गई है। यह एक बहुत ही अच्छा ब्यूटी कैमरा है तथा इस पर फोटो कोलाज करना भी बहुत आसान है।

9. ROOKIE Cam by JellyBus

यहां आप भी बहुत ही बढ़िया है यह आपको लाइव फिल्टर पर्सनल एडिटिंग जैसे कई सारे फीचर्स देता है। इसमें कोलाज फोटो बूथ जैसे कई सारे फीचर्स मौजूद हैं तथा इस पर आप अपने फोटो पर डिजाइन भी डाल सकते हैं तथा अपने फोटो पर अलग-अलग तरह के टेक्स्ट भी लिख सकते हैं जो कि आपके फोटो को और शानदार बना देगी। इसे अभी तक 1 मिलियन लोगों ने डाउनलोड किया है तथा इसे 4.3 की रेटिंग भी मिली है। यह प्ले स्टोर पर ही मौजूद है।