Chenab Bridge की 5 बड़ी खासियत जिसको सुनके दिल गार्डन गार्डन हो जायेगा

बादलों के ऊपर दुनिया का सबसे ऊंचा आर्क चिनाब ब्रिज – चिनाब ब्रिज के नाम से जाना जाने वाला कश्मीर में दुनिया का सबसे ऊंचा चिनाब रेलवे पुल का काम पूरा हो गया है jo कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ेगा or इस साल 2022 दिसंबर तक रेल यातायात के लिए भी चालू हो जाएगा

Chaliye jante hai Chenab Bridge की 5 बड़ी खासियत जिसको सुनके दिल गार्डन गार्डन हो जायेगा

लेकिन उससे पहले हमारे चैनल को सब्सक्राइब करे, वीडियो को लाइक करे और कमेंट करके बताये आप इस ब्रिज के बारे में क्या सोचते है? वीडियो शुरू करते है

  1. हमारा ये रेलवे पुल, नदी के तल से 359 मीटर ऊंचा है और 1.3 किमी लंबा है इसका निर्माण लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है. जो कश्मीर घाटी के बीच कनेक्टिविटी बेहतर करेगा
  2. ये अजूबा पेरिस के एफिल टावर से करीब 35 मीटर ऊंचा है और कुतुब मीनार के मुकाबले करीब पांच गुना अधिक ऊंचा है. बड़ी बात ये है की यह पुल चीन के बेईपैन (Beipan) नदी पर बने 275 मीटर लम्बे शुईबाई (Shuibai) रेलवे पुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है
  3. ये पुल सीस्मिक जोन 5 के हिसाब से तैयार किया गया है, यानी 8 की तीव्रता वाला भूकंप इसका बाल बांका नहीं कर सकता और ये 266 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले तूफान भी झेल सकता है
  4. पुल में करीब 28,660 मीट्रिक टन steel, 10 लाख cubic मीटर earthwork और 66 हजार cubic मीटर concrete का इस्तेमाल किया गया है सिर्फ इस अर्धचंद्र आकार के इस बड़े ढांचे arch का कुल वजन 10619 मीट्रिक टन है
  5. पुल के पिलर का बेस 36.5 मीटर लंबा और 50 मीटर चौड़ा है. ये arch पुल की स्थिरता को बढ़ाने में मदद करता है और पुल को मजबूत बनाता है जिसके इसका एक पायर या ट्रेस्टल हटाने के बाद भी train को न्यूनतम 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाया जा सकता है
See also  बिहारी के बारे में तथ्य | बिहार के लोगो के बारे में तथ्य