FAU-G 2022 गेम ऐप क्या है, कैसे डाउनलोड करे?

PUB-G गेम जैसा भारतीय गेम खेलने के लिए FAU-G App है, जिसका मतलब Fearless And United: Guards है। हम इस पोस्ट में आपको इस मजेदार App के बारे में बताएंगे।

FAU-G गेम का फुल फॉर्म?Fearless And United: Guards
FAU-G का हिंदी में क्या मतलब होता है?निडर और संयुक्त: गार्ड
FAU-G Game कब आया?26 जनवरी 2021
किस देश का है?भारत – Made in India (Bangalore, Karnataka)
इसे किस कंपनी ने विकसित किया है?Studio nCore Pvt. Ltd.
App MB Size124 MB Android
643.4 MB iOS
श्रेणीAction
संस्थापक कौन है?दयानिधि एमजी और विशाल गोंडल
Google Play Store से डाउनलोड करने के लिए लिंक?Available
iOS – App Store से डाउनलोड करने के लिए लिंक?Available

फौजी गेम ऐप क्या है?

भारत में PUBG मोबाइल ऐप के प्रतिबंध के दो दिनों के अंदर ही, कई भारतीय गेम डेवलपर्स के लिए एक बहुत ही बड़ा अवसर मिल गया है जो PUBG या नए बैटल रॉयल गेम के लिए प्रतिबंधित गेम के समान भारत का विकल्प पेश कर‌ सकते हैं। और हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी द्वारा आत्म निर्भर योजना को बढ़ावा देगी। देखा जाए तो टिकटोक के साथ भी ऐसा ही हुआ जब देश में लघु वीडियो प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया गया। कई डेवलपर्स में से एक nCore Games है जिसने शुक्रवार को PUB-G मोबाइल के एक नए भारतीय संस्करण की घोषणा की।

See also  बिहार के बारे में तथ्य हिंदी में | Amazing Facts

फौजी का पूरा मतलब क्या है?

FAU-G ka full form है Fearless And United: Guards जिसका हिंदी में मतलब हुआ निडर और संयुक्त: गार्ड। बिलकुल हमारे भारतीय सैनिकों की तरह है ना? हमारे जवान भी बिलकुल निडर है वैसे ये भी हमारे जवानों से जुड़ी हुई है। इस गेम को खेलते खेलते आपको हमारे आर्मी के सैनको के बारे ने जानने का मौका मिलेगा। इसका हम सबको बेसब्री से इंतज़ार है। आपको पता है इससे जो भी कमाई होगी उसका 20% हमारे BharatKeVeer trust for India’s Bravehearts में जायेगा।

जरुर पढ़े: जानिए फिर से कौन-कौन से अन्य (59 + 118) चीनी मोबाइल ऐप प्रतिबंधित हुए हैं।

Fauji App कहां की है, किस देश की है?

मेरे दोस्त ये NCore Game बनाने वाली कंपनी है जो एक बेंगलुरु स्थित कंपनी है, और बैंगलोर दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में स्थित है।

फौजी गेम कैसे खेल सकते हैं?

Fau-G ऐप pubg गेम से काफी मिलता-जुलता है। जिन लोगों को pubg जैसे गेम पहले खेल रखें और उसकी थोड़ी बहुत जानकारी हो तो उन लोगो के लिए ये खेलना बहुत ही आसान होगा। ये ऐप को खिलाड़ी ‌पांच की टीमों बनाकर, एक साथ एक टीम में खेल सकते हैं। इसके पहले स्तर पर गैल्वान वैली के घटना पर आधारित किया गया है। इससे जुड़ी अच्छे अच्छे ख़बरें और अन्य बातें अब तक क्लीयर नहीं किया गया है।

FAU-G Video Game App कैसे Download कर सकते हैं?

ये ऐप को Google Play Store और Apple App Store पर डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है। आप वहां जाकर इस ऐप को बिल्कुल अन्य ऐप की तरह बड़े आराम से डाउनलोड कर सकते हैं।

See also  प्रकृति के ऊर्जा चक्र तथा लोकस्तुति का पर्व है छठ

Google Play Store से कैसे Download करे?

अगर आपके पास Android Phone है जैसे Redmi जिसको Mi या xiaomi भी बोलते है, Samsung, Oppo, Vivo चाहे कोई भी हो इन सब फ़ोन में ये गेम download करना हो तो Install करने के लिए इस प्रक्रिया का पालन करें।

  1. सबसे पहले Play Store App को ढूंढे
  2. फिर उसपे क्लिक करने के बाद ऊपर Search Bar जहां Mic का चिह्न बना है जहां “Search for apps & games” लिखा है उसमे लिखे FAU-G
  3. फिर Search पे या okay को दबा दे
  4. अब जो सूची आएगी उसमें सबसे ऊपर वाला जहां पर गेम के नाम के नीचे nCore भी लिखा हो वो original FAU-G App है उसको दबाये
  5. फिर उस App को Install करके Download कर लीजिये।

थोड़ा टाइम लगता है Download और Install होने में या फिर अगर आपका इंटरनेट स्पीड सही है तो जल्दी हो जायेगा। Install हो जाने के बाद वहाँ पर Open करके लिखेगा तो बस Open करे हो जाये शुरू।

iOS App Store से कैसे Download करे?

अब तक आपने Android Phone में App को कैसे Download Install करे सीखा पर अब हम जानेंगे iPhone में कैसे Download Install करे।

  1. अपने iPhone iOS मोबाइल के Menu में जाए Apple App Store Open करे
  2. फिर सर्च बार किसकी खोज बॉक्स भी कहा जाता है उसमे Game App का नाम दाखिल करके okay या search करे
  3. सावधान रहे यहां पर फौजी के नाम से आपको बहुत सारे ऐप मिलेंगे लेकिन सही के नाम के नीचे बनाने वाली कंपनी का नाम nCore लिखा होगा
  4. बस उसको download install करके लीजिये गेम खेलने का मजा।
See also  The Most Disliked Country of 2020?

Fau-G ऐप को कौन सी कंपनी ने इसको बनाया है?

nCore एक भारत के बेंगलुरु-आधारित मोबाइल गेमिंग स्टार्टअप कंपनी हैं। जिसको 2018 में स्थापित किया गया है। इस कंपनी को दयानिधि एमजी और विशाल गोंडल द्वारा स्थापित किया गया है। विशाल पहनने से ही योग्य उपकरणों स्टार्टअप GOQii और Indiagames के संस्थापक भी हैं। उन्होंने इस गेम के लॉन्च होने की बात हाल में अपने ट्विटर अकाउंट पर पुष्टि की है।

nCore FAU-G App के मालिक CEO कौन है?

nCore गेम्स के संस्थापक दयानिधि एमजी और विशाल गोंडल है। लेकिन बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने फौजी ऐप को विकसित करने में भूमिका निभाई है, इसको बनाने का विचार (idea) अक्षय ने दिया है।

FAU-G App का File Size कितना MB है?

फौजी गेम का file size कितना है ये अभी तक पक्का नहीं है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है की Android Phone के लिए लगभग 124 MB और iOS iPhone मोबाइल के लिए 643.4 MB तक का है।

इस App APK Download कैसे करे?

सीधी बात नो बकवास।

ध्यान रहे किसी भी एप्प का APK अपने मोबाइल में install ना करे। हम आपक इनस्टॉल न करने की सलाह देते है। आपको अन्य वेबसाइट या यूट्यूब पर तारिका मिल जायेगा, आप वहां से APK install कर सकते हैं आपकी मर्ज़ी। लेकिन हम बताना चाहते है की वो सही नहीं होगा आपके फ़ोन के लिए। आपकी फ़ोन हैक हो सकती है, आपका डाटा लीक हो सकता है। आपके फ़ोन से जरुरी चीजें चोरी हो सकती है। आपको कभी भी कोई App download और install करना हो Google Play Store और Apple App Store के माध्यम से ही करे।

3 thoughts on “FAU-G 2022 गेम ऐप क्या है, कैसे डाउनलोड करे?”

  1. किशन कुमार

    कब तक आयेगा फौजी ऐप? अब तो अक्टूबर भी आगया ना।

Comments are closed.