रोमांच पर निबंध | Essay on Adventure in Hindi

Adventure का मतलब साहस, रोमांच, हिम्मत इत्यादि सब पर्यायवाची शब्द हैं। रोमांच एक उत्साह और उल्लास से भरा हुआ अनुभव है जिसमें लोग किसी भी कार्य को करने में खुश होते हैं कभी-कभी यह जानलेवा भी साबित होता है। कोई भी कार्य जिससे उत्साह के साथ किया जाए और उसमें होने वाली आनंदमई अनुभव को रोमांच कहते हैं। लोगों को रोमांच कई सारे शारीरिक गतिविधियों को करने से भी मिलता है जैसे स्काईडाइविंग, ट्रैवलिंग, माउंटेन क्लाइंबिंग, सर्फिंग इत्यादि। रोमांचक अनुभव प्राप्त करने में लोगों को खुशी और उत्साह तो मिलती है लेकिन कई मामलों में यह जानलेवा भी साबित होता है।

कई बार लोग रोमांच प्राप्त करने में अपनी जान गवाँ बैठे हैं। रोमांचकारी कार्य करने वाले लोग बहुत ही साहसी और उत्साहवर्धक होते हैं। उन्हें अपने जीवन में रोमांच सांस लेने जैसा महसूस होता है उनका मानना होता है कि जैसे शरीर में हृदय के बिना जिंदा नहीं रहा जा सकता वैसे ही जीवन में रोमांच और साहसिक कार्य के बिना जीना बेकार है। रोमांचक कार्य करने वाले लोग कभी भी किसी कार्य को करने से घबराते नहीं है। उनका जब मन करता हैं वह अपना सामान उठाते हैं और अपने सफर की तरफ चल पड़ते हैं।

कई साहसिक कार्य करने वाले लोगों का यह मानना है कि वह किसी रोमांचकारी कार्य करते हैं तो उन्हें एक नए जीवन मिलती हैं तथा वह यह समझते हैं कि वह अपने जीवन में नई ऊंचाइयां और चुनौतियों से लड़कर अपने जीवन में कुछ इतिहास रच कर जाते हैं। रोमांचकारी कार्य करने वाले लोग कभी यह नहीं सोचते कि वह किसी साहसिक कार्य करने के दौरान अपना जीवन गवांते हैं बल्कि उनका यह मानना होता है कि वह अपने जीवन को बखूबी जीते हैं। रोमांचकारीयों को खतरों से भरा कार्य करने और साहसिक जीवन जीने की आदत हो जाती है। रोमांचकारी किसी असंभव कार्य को करके उसमें रोमांच ढूंढ लेते हैं।

See also  मेरा प्रिय खेल क्रिकेट पर निबंध

उत्तराखंड भारत का वह भाग है, जहां रोमांचकारी कार्य करने का एक बहुत ही खूबसूरत जगह है यहां विदेशों से भी रोमांचकारी अपना रोमांच भरा अनुभव प्राप्त करने आते हैं। दुनिया भर में बहुत सारे ऐसे जगह है जहां लोग जाकर अपना रोमांच का अनुभव प्राप्त करते हैं ऐसी जगह दुनिया भर में अनगिनत है जहां लोग रोमांचक कार्य करते हैं।

कई बार रोमांचकारीयों के लिए यह जानलेवा भी साबित होता है। साल 2018 में जापान के प्रसिद्ध पर्वतारोही नोबुकाजु कुरिकी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के अपनी आठवें प्रयास के दौरान निधन हो गया उनकी मौत ठंड लगने के कारण हुई। 2017 में भी उत्तर प्रदेश के रवि कुमार का माउंट एवरेस्ट पर्वत पर फतेह होने के बाद लौटते समय निधन हो गया।

रोमांचक कार्य:-

आज के इस आधुनिक दुनिया में जिस तरह से लोग कई क्षेत्रों में विकास कर रहे हैं उसी तरह समाज के एक तबके ने रोमांचक कार्य करने में भी अपना रुझान बढ़ा रहे हैं। दुनिया में कई ऐसे जगह हैं जहां आम लोग जाने के बारे में सोचते भी नहीं वहां यह रोमांचकारी बहुत से साहसिक कार्य कर सिद्ध करते हैं कि दुनिया में कोई भी चीज असंभव नहीं है। रोमांचकारी यह सिद्ध करते हैं कि मनुष्य दुनिया के हर एक कार्य को सरलता पूर्वक अपने साहस और सुझ – बुझ द्वारा कर सकते हैं। लोग कई प्रकार के रोमांचक कार्य करते हैं जिसको करने में साहस की आवश्यकता पड़ती है।

कुछ ऐसे ही कार्य निम्न है:-

• पैराग्लाइडिंग
• स्काई ड्राइविंग
• तेज नौका विहार
• गुब्बारे में बैठकर उड़ना
• रीवर राफटिंग
• बंजी जंपिग
• वाटरफॉल ट्रेकिंग
• फ्लाइंग फॉक्स
• माउनटेन बाइकिंग
• क्रेजी जंप
• कार रेस
• सर्फिंग

See also  त्योहारों का महत्व के बारे में हिंदी में निबंध

भारत के माउंट एवरेस्ट पर रिकॉर्ड बनाने वाले पर्वतारोही :-

• नाहिदा मंजूर – कश्मीर की नाहिदा मंजूर 23 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया।
• अदिति वैद्य और अनुजा वैद्य(2019) :- गुजरात की दो बहने एक साथ माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड हासिल किया
• लवराज सिंह धर्मशक्‍तु :- उन्होंने 7 बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया है। इन्हें 2014 में पद्मश्री से नवाजा गया है।
• बचेंद्री पाल :- 1984 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला पर्वतारोही बनी।
• संतोष यादव :-पहली ऐसी महिला बनी जिन्होंने दो बार माउंट एवरेस्ट पर 1992 और 1993 में चढ़ी।
• प्रेमलता अग्रवाल
• अजीत बजाज और उनकी बेटी दिव्या बजाज
• ताशी और नुंग्शी मलिक :-इनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी शामिल है।

रोमांचक कार्य के फायदे:-

रोमांस कार्यों का यह मानना होता है कि रोमांचक कार्य करने से उन्हें कई सारे फायदे होते हैं जैसे में :- ✓ मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजगी जीवन में आनंद होना‌।‍

✓ हर्ष उल्लास और साहस का बढ़ना।
✓ एक अविश्वसनीय खुशी और आनंद का अनुभव।
✓ जीवन की कठिनाइयों से लड़ने की क्षमता।
✓ दुनिया के इतिहास में हमेशा हमेशा के लिए अपना नाम दर्ज करना।

रोमांचक कार्य के नुकसान :-

ऐसे तो रोमांचकारी रोमांच के लिए अपनी जान की फिक्र नहीं करते हैं हालांकि फिर भी उनमें जीने की रहती है लेकिन कई बार वह अपनी जान गवाँ बैठते हैं।

✓खराब मौसम होने की वजह से कई बार दुर्घटना की वजह से यह जानलेवा साबित होता है।
✓कई बार लोग ऐसी जगह को चुन लेते हैं जहां उन्हें कई सारे नुकसान सहने पड़ते हैं।
✓कई बार रोमांचकारी ऐसी जंगलों में फंस जाते हैं, जहां से ही निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है।

See also  अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन परिचय पर हिंदी निबंध

निष्कर्ष:-

दुनिया के सभी कार्य रोमांचक हो सकता हैं क्योंकि दुनिया में कई तरह के लोग रहते हैं जितनी तरह के लोग उतनी तरह की मानसिकता और शारीरिक क्षमता के होते हैं। जब भी कोई इंसान किसी कार्य को करता है जिससे वह उस कार्य को करने से पहले अनजान रहता है और उसे करके वह इंसान के अंदर उत्साह और आनंद का अनुभव होता है उसे ही रोमांच कहते हैं। साहसिक लोग अपने जीवन मैं चुनौतीपूर्ण और जोखिम भरे कार्य को करने में एक नया अवसर की तरह लेते हैं। वहीं साधारण लोग उसी काम को करने से कतराते हैं।